
जी हां दोस्तों अब भारतीय बाजारों में भी अब इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली प्रसिद्ध निर्माता कंपनी Komaki अपना शानदार हाई स्पीड वाली Komaki Venice Eco इलेक्ट्रिक स्कूटी दिवाली से पहले उतार दी जाएगी| इसके फीचर्स और कीमत जाने लोग हैरान हैं अगर आप भी एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदने की सोच रहे हैं कृपया इस स्कूटी को भी आप एक बार अवश्य देख लें |
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!Komaki Venice Eco : भारत में लॉन्च होने वाली है। इसमें लिथियम फेरो फॉस्फेट बैटरी का इस्तेमाल हुआ है जो एक हाई स्पीड स्कूटर के रूप में आई है। एक बार चार्ज करने पर यह स्कूटर 100 किमी की रेंज दे सकती है।
नई दिल्ली : Komaki Venice Eco Electric Scooter इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कोमाकी ने भारत में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर कोमाकी वेनिस इको लॉन्च करने वाली है। यह एक हाई स्पीड, लेकिन बजट फ़्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर है और इसकी कीमत 79,000 रुपये रखी गई है। तो चलिए इस बेस मॉडल इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में विस्तार से जानते हैं। यह सिर्फ 2 यूनिट में फुल चार्ज हो जाता है और सिंगल चार्ज में आपको 100 किलोमीटर की रेंज देता है।
60 पैसे प्रति किलोमीटर आता है खर्च
Komaki Venice Eco Electric Scooter की सबसे खास बात इसकी चार्जिंग और इसकी रेंज ही है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर सिर्फ 2 यूनिट में फुल चार्ज हो जाता है और सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज 100 किलोमीटर तक की है। ऐसे में ₹15 की चार्जिंग में यह 100 किलोमीटर तक चलता है। नया ईवी मॉडल Komaki Venice Eco प्रतिस्पर्धी कीमत पर पूरे भारत में उपलब्ध की जाएगी| हाई स्पीड ईवी खरीदने के इच्छुक ग्राहकों के बीच इस कीमत पर Venice Eco एक किफायती ऑप्शन बन जाता है। यह ब्रांड के 11 लो-स्पीड और 6 हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के लाइनअप में शामिल हो गया है।
कोमाकी वेनिस इको का इंजन
Komaki Venice Eco इलेक्ट्रिक स्कूटर को लिथियम फेरो फॉस्फेट (LiPO4) बैटरी दिया गया है। यह बैटरी 100 किमी तक की रेंज दे सकती है और इसे फुल चार्ज होने में 3 से 4 घंटे तक का समय लाता है। साथ ही इलेक्ट्रिक स्कूटर में प्रति चार्ज 1.8 से 2 यूनिट खपत का दावा किया गया है। बता दें कि इस पावरट्रेन के साथ यह ब्रांड के 11 लो-स्पीड और छह हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के लाइनअप में शामिल हो जाएगा। वही आपको इसमें पावर ट्रेन के साथ इस ब्रांड में 12 लो स्पीड और 6 हाई स्पीड इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स के लाइन अप में जोड़ा गया है |
Komaki Venice Eco Electric Scooter शानदार लुक
जैसाकी आप फोटो में देख रहे हैं सेम वैसे ही आपको मॉडल देखने को मिलेगा इस Komaki Venice Eco Electric Scooter में अगर बात की जाए कंपनी द्वारा बनाए गए डिजाइन के इको इलेक्ट्रिक स्कूटर की तो बैकरेस्ट और रेट्रो स्टाइल में पेश किया गया यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी लुभावनी दिख रही है | वहीं अन्य वाहनों की तुलना में इसमें भी बाकी बाड़ी मेटल की तरह इसमें मेटल फ्रेम का इस्तेमाल नहीं हुआ है | भारतीय बारे में उतरने के बाद इनके टक्कर के इलेक्ट्रिक स्कूटर जो शामिल है Ola S1, एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर, ओकिनावा स्कूटरों को टक्कर दे रही है पता जबरदस्त मुकाबला होने वाला है |
डिजाइन के लिए कोमाकी वेनिस इको इलेक्ट्रिक स्कूटर को बैकरेस्ट और रेट्रो स्टाइल में पेश किया गया है। साथ ही इसमें ब्रांड के बाकी मॉडल्स की तरह मेटल फ्रेम का इस्तेमाल नहीं किया गया है। फीचर्स के लिए इसमें एक टीएफटी डिस्प्ले है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और रास्ता नेविगेट करनेके लिए नेविगेशन सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही यह डिस्प्ले इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की तरह भी काम करेगा। इसमें सात अलग-अलग रंग हैं जिनमें नारंगी, काला, लाल, हरा और अन्य जैसे रंग शामिल हैं। भारतीय बाजार में आने के बाद यह अपने सेगमेंट में Ola S1, एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर, ओकिनावा स्कूटरों के साथ मुकाबला करेगा।
Komaki Venice Eco Electric Scooter की बैटरी और रेंज
Komaki Venice Eco Electric Scooter में लिथियम फेरो फॉस्फेट (LiPO4) टेक्नोलॉजी वाला बैटरी पैक अटैच किया गया है। मालूम हो कि इस बैटरी पैक की ये खासियत है कि उसके सेल में आयरन होता है, जिसके चलते इसमें आग नहीं लग सकती।
साथ ही इसकी बैटरी चार्जिंग को लेकर कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि ये नॉर्मल चार्जर से चार्ज होने पर ये बैटरी 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। इस दौरान 1.8 से 2 यूनिट तक की खर्च होती हैं। साथ ही कंपनी ने ये भी दावा है कि सिंगल चार्ज पर ये 85 से 100 किलोमीटर की रेंज देता है। बता दे Venice Eco Electric Scooter में आपकों ईको, कम्फर्ट, स्पोर्ट के साथ टर्बो के राइडिंग मोड भी दिए हैं।
इस एडवांस्ड ईवी की सुरक्षा 2000+ चक्रों के साथ एडवांस्ड बीएमएस/मल्टिपल थर्मल सेंसर/एप-आधारित कनेक्टिविटी के साथ आग प्रतिरोधी एलएफपी टेक्नोलॉजी द्वारा सुनिश्चित की जाती है। अत्याधुनिक विशेषताओं के अलावा, स्लीक और ट्रेंडी Venice Eco गार्नेट रेड, सैक्रामेंटो ग्रीन, जेट ब्लैक, मैटेलिक ब्लू, ब्राइट ऑरेंज और सिल्वर क्रोम रंग विकल्पों में आता है, जो स्कूटर को एक स्टाइलिश लुक देता है।